जैसा की हम जानते है सोनभद्र पहाड़, नदी और जंगलों से घिरा हुआ है | यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही अद्भुत है और साथ में यहाँ की रहस्यमय किलो की पुरानी कहानियाँ, जैसा की आज हम अगोरी किला के बाद सोनभद्र से सटा हुआ जिला चंदौली के नौगढ़ किले के बारे में बात करेंगे |
नौगढ़ किला कहां पर स्थित है?
नौगढ़ किला को चंद्रकांता की कोठी के नाम से भी जाना जाता है | यह उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में स्थित है | जो सोनभद्र से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर और बनारस एयरपोर्ट से लगभग 100 किलोमीटर की दुरी पर है | यहाँ आप अपनी पर्सनल व्हीकल से ही आ सकते है | यह पूरा इलाका नक्सल का है तो यहाँ शाम 6 बजे के बाद रहना खतरे से कम नहीं है | नौगढ़ का लगभग 20 का रास्ता भीहड़ जंगलो से होता हुआ गुजरता है रस्ते अच्छे है लेकिन शाम सूर्यास्त होने से पहले हमे वहा से निकल जाना उचित है |
नौगढ़ किले का रोचक इतिहास
नौगढ़ का किला एक छोटा सा किला है जिसका निर्माण राजा विक्रम वीरेंद्र सिंह जी के द्वारा किया गया है और वह यहां के राजा थे | यह किला कर्मनाशा नदी के किनारे बनाया गया है जिसकी दीवारें नदी से 15 से 20 फीट की ऊंचाई पर है ऐसा माना जाता है यहां के किले के नीचे एक और किला बना हुआ है साथ में या किला बहुत ही प्राचीन और रहस्यमय भी है |
राजा विक्रम वीरेंद्र सिंह यह वही राजा है जो विजयगढ़ किले की राजकुमारी चंद्रकांता बहुत प्रेम करते थे | इस किला को चंद्रकांता वन विश्राम गृह बनवा दिया गया है क्योंकि यह किला अब जर्जर हो रहा था इसलिए वन विभाग ने इसको अपने कब्जे में लेकर इसका संरक्षण किया है जिससे कि इसकी विरासत बची रहे |
नौगढ़ किले की संरचना
इस किले के इसकी पुरानी संरचना में थोड़ा सा बदलाव किया गया है इसकी दीवारों की मरम्मत तथा पुताई का काम किया गया है ऐसा माना जाता है यहां से एक रास्ता विजय विजयगढ़ किले की ओर जाता है जिसे आप बंद कर दिया गया है | ऐसा लोगों का मानना है इस किले के नीचे एक और किला बनाया गया है जिसका हमारे पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है लेकिन पुराने समय में ऐसे कई बातें होती थी जो छुपा के रखी जाती थी |
आगे पढ़ें:
अगोरी किला, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश
विजयगढ़ किला, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश
बाहुबली वीर लोरिक की प्रेम कहानी
Short URL: https://wp.me/p5YdKZ-nl
Discover more from Travel n' Thrill
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
आपका ब्लॉग बहुत जानकारीपूर्ण, अर्थपूर्ण और महत्वपूर्ण है। एक ट्रैवलर ब्लॉगर होने के नाते, मुझे लगता है कि आपके पास बहुत अच्छा लेखन अर्थ है, जिसके कारण आप बहुत से विवरणों के बारे में बताते हैं| हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद